शिवपुरी जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सईसपुरा ईमामबङा में आज सुबह एक पाटौर तेज बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गई।
जिसमें गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। वहीँ पाटोर में सो रहा परिवार सुरक्षित है।
समीरा खान पत्नी स्वर्गीय राजू खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तेज बारिश हो रही थी। तभी एकाएक उसकी पाटौर भरभराकर गिर गई। जिसमें वह एवं उसकी 4 बेटी और एक बेटा सो रहे थे। पाटौर गिरने से पूरा परिवार सुरक्षित है पर गृहस्थी का पूरा सामान पाटौर में दबने से नष्ट हो गया। जिससे परिवार को अब खाने के लाले पड़ गए है। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।