Shivpuri: भदौरिया बस सर्विस की एक नंबर की दो बसों का वीडियो वायरल, आरटीओ ने की जाँच, गाड़ी मालिक ने बोला किसी षड़यंत्र कर लगाया

शिवपुरी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों भी बस पर भदोरिया लिखा हुआ हैं। ऐसे में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसों ने हैरत में डाल दिया है। भला एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें कैसे हो सकती हैं। इसका उत्तर जानने हर कोई दोनों बसों के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर शिवपुरी आरटीओ की उदासीनता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी बस स्टैंड से RJ09PA3789 के नंबर की दो बसों के फोटो-वीडियो वायरल हुए थे। पड़ताल में पता चला कि दोनों बस भदोरिया बस सर्विस की हैं। इस मामले में भदोरिया बस सर्विस के संचालक सतेंद्र सिंह  भदौरिया का कहना है कि दोनों बसों में से RJ09PA3789 की एक बस काफी दिनों से बस स्टैंड पर खड़ी हुई हैं। वहीं दूसरी बस क्रमांक MP33P0828 रात के समय उसी बस के साथ खड़ी होती है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा MP33P0828 पर से दूसरी पर्ची चिपका कर उसकी फोटोग्राफी करवाई है। दोनों ही बस के परमिट और फिटनेस से लेकर सभी वैध दस्तावेज उनके पास है।

आरटीओ ने किया निरीक्षण

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद आज बुधवार को शिवपुरी आरटीओ रंजना सिंह ने बस स्टैंड पर पहुंचकर दोनों बसों की जांच की थी। आरटीओ रंजना सिंह ने बताया कि दोनों बसों के दस्तावेजों की जांच की गई थी। मौके पर दोनों बसों के नंबर अलग-अलग मिले थे। दोनों बसों के परमिट और फिटनेस भी थी। मौके पर पंचनामा बनाया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page