शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बाइक सवार पति-पत्नी के साथ लूट का मामला सामने आया हैं। जहां दो बाइक सवार बदमाश चलती बाइक से महिला का पर्स छीनकर भाग गए। इस घटना में बाइक सवार दंपति और उसकी दो बेटियां गिरकर घायल हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, बदरवास कस्बे के गल्ला मंडी के पीछे रहने वाला रतिराम पुत्र दुर्जन सिंह जाटव उम्र 32 साल अपनी पत्नी पूनम और दो बेटी जियाशी उम्र 4 साल , यस्वी उम्र 1 साल के साथ बाइक पर सवार होकर बीती रात अपनी ससुराल देहरदा गांव जा रहा था।
इसी दौरान जब रतिराम लुकवासा बाजार से होते हुए शिवनाथ ढाबा के पास पंहुचा। तभी पीछे से आये बाइक सवारों ने चलती बाइक से पूनम के हाथ से पर्स छीन लिया और बाइक को कट मारते हुए मौके से भाग गए। कटबाजी का शिकार होने के चलते बाइक बेकाबू होकर गिर गई। जिससे पति पत्नी और दो बच्चियों को चोटें आई।
रतिराम जाटव के मुताबिक, उसकी पत्नी के पर्स में 47 हजार रुपए नगदी, दो चांदी के पट्टे और एक मोबाइक रखा हुआ था। जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस ने पीड़ित रतिराम जाटव के बयानों के आधार मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।