Home Editor's Pick Shivpuri news:-हत्या के प्रयास में फ़रार चल रहे 16 लोगों में से...

Shivpuri news:-हत्या के प्रयास में फ़रार चल रहे 16 लोगों में से 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 हजार के इनामी थे बदमाश

शिवपुरी: सुरवाया थाना पुलिस ने  अपराध क्र. 69/2024 धारा 307 भादवि में फरार चल रहे    5000 – 5000 रूपए के ईनामी 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया.                            

सुरवाया थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की 24 जुलाई को सूचना मिली कि प्रकरण का आरोपी 1. हरबीर गुर्जर पुत्र राजाराम गुर्जर उम्र 39 साल निवासी चुर 2. लक्ष्मण पुत्र मुनीराम गुर्जर उम्र 34 साल निवासी चुर 3. राजबीर पुत्र भबूत सिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी जागती  4. भबूत पुत्र रामचरण गुर्जर उम्र 48 साल निवासी जागती का कही जाने के लिए करईडाडा रमेश गुर्जर सरपंच होटल पर बैठे है. करईडाडा जाकर उक्त हरबीर गुर्जर , लक्ष्मण गुर्जर , राजबीर गुर्जर , भबूत गुर्जर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया व आरोपीगण से घटना में प्रयोग की गई लाठियाँ जप्त की गई बाद आरोपीगण को न्यायालय पेश किया गया.

ये था मामला

दिनांक 25/06/2024 को फरियादी रघुवीर गुर्जर पुत्र बादाम सिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम केनवाया थाना भौती जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम चुर के पास रेंजा के फोरेस्ट की जमीन को आदिवासी लोग साफ कर रहे थे हम लोग वही पास में खडे थे तभी ग्राम चुर व जागती के करीब 22 लोग आए और बोले कि जमीन हमारी है तुम लोग साफ क्यो कर रहे हो तो हम लोगो ने कहा कि आदिवासी लोग है इन्हे भी जमीन साफ कर लेने दो इसी बात पर से उक्त सभी लोग एक राय होकर हमें माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे और बोले कि इन सहरिया बालो को यहाँ जमीन नही करने देगे हम लोगो ने बिरोध किया तो मुलायम गुर्जर ने  जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई और सब लोगो ने लाठी डण्डा से हमला कर दिया फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 69/2024 धारा 307,294,323 ,324,506,147,148,149 भा.द.वि. 3(1) द.ध. 3(2)(va) 3(2) (5) एससी एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया. उक्त प्रकरण की विवेचना एसडीओपी महोदय करैरा को दी गई विवेचना के दौरान घायलो का जिला चिकित्सालय शिवपुरी में इलाज कराया गया डाक्टर द्वारा कल्लू आदिवासी के पैर में गन शॉट की चोट होना बताया अपराध सदर में आरोपी रघुवीर गुर्जर ,शिशुपाल गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर , राजाराम गुर्जर निवासी चुर सुरेन्द्र गुर्जर , जिहान सिंह गुर्जर निवासीगण  जागती को गिरफ्तार किया गया था शेष 16 लोग घटना दिनांक से अपने अपने घरों से फरार हो गये जिससे पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त 16 लोगो की गिरफ्तारी पर 5000 – 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया.

इनकी रही सराहनीयभूमिका: शिवनारायण मुकाती एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में रामेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी सुरवाया , जगदीश सिंह कुशवाह , हिमांशु जोशी , राजेन्द्र सिहं हाडा , महेन्द्र कुमार सक्सेना , रविन्द्र बुन्देला , हर्ष झा ,मनीष सेन , सतीश चौधरी ,राजेन्द्र सिंह , दर्शन सिंह , जसपाल सिंह , नीरज शर्मा,संतोष कुशवाह , प्रकाश अवास्या की सराहनीय भूमिका रही है.