Shivpuri:ट्रक ने बाइक सवार में मारी टक्कर, टायर सिर पर चढ़ा मौके मौत एक घायल

शिवपुरी।जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले का ककरवाया फोरलेन पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण एक की मौके पर मौत हो गई वहीं एक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार मनमोहन खटीक पुत्र स्वर्गीय भंवरा खटीक उम्र 60 साल निवासी खटीक मौहल्ला थाना कोलारस ने आज गुरुवार को मेरा छोटा भाई राजू खटीक अपने लडके छोटू खटीक के साथ अपनी मोटरसाईकिल MP33ML3198 से दोपहर साढ़े 12 कोलारस से बैराड जा रहे थे.तभी दोनो ककरवाया चौराहा पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक क्र. MP09HH9957 के चालक ने अपने ट्रक को बड़ी तेजी व लापरवाही से चलाकर राजू खटीक व छोटू खटीक की मोटरसाइकल में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से राजू खटीक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और छोटू खटीक को हाथ, पैर व कमर में चोटें आईं राजू खटीक के शव को पीएम हाउस जिला अस्पताल शिवपुरी में रखवा दिया है और छोटू खटीक का जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज चल रहा है। मृतक के सिर पर ट्रक का टायर चढ़ने से सिर पूरा कुचल गया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है ट्रक क्लीनर को लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page