शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र के नौहरी कला में बने हनुमान मंदिर एवं माता के मंदिर लाखों रुपय की चोरी का मामला सामने आया है जिसमे व्यक्ति मंदिर का ताला तोड़ते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है इस मामले की शिकायत रहवासियों के दूसरा कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक हरिशरण झा निवासी छोटी नौहरी ने बताया कि इस मंदिर में यह तीसरी बार चोरी हुई है। जिसकी शिकायत पहले भी कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी। आज रात छोटी नौहरी में बीती रात एक चोर ने हनुमान जी के मंदिर एवं माता के मंदिर के अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर के द्वारा मंदिर में भगवान की मूर्ति के आभूषण चुरा ले गया वही दानपात्र से 2 लाख नगद भी ले गया है। यह सारा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस मामले की शिकायत लोंगो के दूर थाने में की गई है। हरिशरण का कहना है की इस चोर की पहचान गॉव में रहने बाले बृजेश कुशवाहा की रूप में हुई है।
इनका कहना
छोटी नौहरी में चोरी की घटना हुई है जिसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है जल्द ही पुलिस चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
रोहित दुबे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवपुरी