Home Editor's Pick Bairad:17 वर्षीय किशोरी घर से शौच के निकली हुई बापस नहीं लौटी,...

Bairad:17 वर्षीय किशोरी घर से शौच के निकली हुई बापस नहीं लौटी, अपहरण का मामला दर्ज

बैराड। खबर बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम टोडा की है जहा घर से शौच करने की कहकर निकली 17 बर्षीय किशोरी बापस घर नहीं पहुंची जिसे परिजनों ने हर सम्भव प्रयास कर ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका  पुलिस ने परिजनों की सूचना पर से अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार फरियादिया मा ने थाना पहुँचकर बताया कि 9 अगस्त को मेरी 17 बर्षीय बेटी शौच करने गयी हुई थी जो बापिस नही लौटी जहा बेटी को हर सम्भव प्रयास कर ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका।
पुलिस ने परिजनों की सूचना पर से  अपहरण का मामला दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है।