शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बीलारा माता मंदिर ग्राम सिंघाड़ा के पास सोमवार की देर शाम एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर महिला पुरुष के साथ दो बच्चे सवार थे। इस घटना में बाइक चालाक की मौके पर मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में बाइक सवार 10 साल के बालक ने दम तोड़ दिया। इस घटना बाइक सवार महिला और उसके एक बेटे का निजी अस्पताल में उपचार जारी हैं। बता दें कि दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने जाम को हटवाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया हैं।
जानकारी के मुताबिक दर्शन पुत्र धनपाल जाटव अपने साले गिर्राज जाटव की पत्नी राजवती जाटव और राजवती का बेटा शिवम (10) और अभय बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे फरारा गांव से झिरी जा रहा था। इसी दौरान एक कार चालक ने बाइक सवार चारों में टक्कार मार दी थी। इस घटना में दर्शन पुत्र धनपाल जाटव की मौके पर मौत हो गई थी।10 साल के शिवम पुत्र गिर्राज जाटव ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीँ राजवती जाटव और अभय का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी हैं। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे बाद जैसे-तैसे जाम खुलवाया।