शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में बैंककर्मी दंपती के घर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। चोरी की वारदात को अंजाम मंगलवार की दोपहर दो बजे से पहले दिया गया हैं। चोर घर में नकदी समेत हजारों चुरा कर ले गए।
फिजिकल थाना क्षेत्र के विवेकानन्दपुरम टीवी टावर रोड की रहने वाली मोनिका गुप्ता (बंसल) ने बताया कि वह मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर पदस्थ हैं और उनके पति अमित बंसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चदावनी ब्रांच में पदस्थ हैं।
दोनों 13 अगस्त को सुबह 10 बजे रोज की तरह घर में ताला डालकर ड्यूटी के लिए निकल गए थे। पड़ोस में उसकी मां रहती हैं। मंगलवार की दोपहर जब उसकी मां हॉस्पिटल में पिता को दिखाने बाद लौटी तब उन्हें घर के ताले टूटे हुए दिखाई दिए थे।
सूचना मिलने के बाद घर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर की अलमारी में रखे 35 हजार केश और चांदी की दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, चांदी के दो कड़े चोरी हो चुके थे। चोर ने घर की बाउंड्री से चढ़कर कमरे में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिजिकल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।