Home Editor's Pick Shivpuri:डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के  कराते खिलाड़ियों ने  बेस्ट जोन कराते...

Shivpuri:डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के  कराते खिलाड़ियों ने  बेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप इन्दोर मैं जीते मेडल

शिवपुरी। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के महासचिव सेसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में 16 से 18 अगस्त 2024 को WIKA अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ MPSKA-KIO के महासचिव शिहान महेश कुशवाह सर द्वारा बेस्ट जॉन कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया , प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वर्ल्ड कराते फेडरेशन WKF, कोमन वेल्थ कराते ,साउथ एशियन कराते, एशियन कराते फेडरेशन के पदाधिकारी एवं कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO)के अध्यक्ष हनसी भरत शर्मा सर थे, और साथ में महासचिव KIO संजिव जांगड़ा सर, प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान , छत्तीसगढ़, दमन-दीप, गुवा, इत्यादि स्टेट के लगभग -1400 खिलाडियों ने भाग लिया,जिला शिवपुरी की कराते टीम मध्य प्रदेश की कराते टीम में सम्मिलित होकर बास्केटबॉल इंडोर स्टेडियम पलासिया इंदौर में आयोजित होने वाली बेस्ट जॉन कराते चैंपियनशिप में भाग लेकर कोच हितेंद्र सिंह डांडे के मार्ग दर्शन में शिवपुरी टीम ने एक सिल्वर ओर दो ब्राज मेडल जीते
बेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले कराते खिलाड़ियों के नाम अद्वविता राजेश कुमार ने -कुमीते में सिल्वर मेडल, काता में ब्राज मेडल जीते, रिधिमा डांडे ने कुमीते में ब्राज मेडल जीता, सुरेश विभु शर्मा, ओर मोहित यादव ने भी  एक दो फाइट जीत कर अपनी जुझारू फाइट का प्रदर्शन किया
बेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ीयों को तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर, वीरेंद्र वर्मा सर, जिला खेल अधिकारी (DSO) शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर एवं मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डॉ.पंकज शर्मा सर, राजेश कुमार अहिरवार सर ने आशीर्वाद सहित बधाइयां एवं शुभकामनाएं एवं खिलाड़ियों उज्जवल भविष्य की कामनाएं की