खनियांधाना:मारपीट का वीडियो वायरल,बजरंग दल ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले के खनियाधाना में सरेराह जूतों से मारपीट किए जाने का एक विडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स घायल युवक और कुछ लोगों के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। यह वीडियो 25 अगस्त 2024 का बताया जा रहा है जिसमें दो समुदायों के बीच दुकान से सामान लेने की बात को लेकर मारपीट हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को मारपीट की घटना का विडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर। वीडियो में मारपीट कर रहे शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने विडियो को बताया वीभत्स:
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मारपीट की घटना का जो वीडियो वायरल हुए वह बहुत ही वीभत्स है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग ग्राम वहार्य निवासी रीतेश एवं उनके पिताजी एवं उनके भाई दो आदिवासी भाईयों के साथ मारपीट की गई है। जिससे हिन्दू समाज आहत है। तथा यह शर्मनाक है।जिसमें उक्त व्यक्तियों की मानहानि हुई है यह FIR में दर्ज किया जाए।

हिंदू पक्ष पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वायरल विडियो में हिंदू पक्ष को कही पर भी मारपीट करते नही देखा गया है। इसलिए  उन पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।मुख्य आरोपी का नाम FIR में नहीं लिखा गया है तथा जो लड़का वीडियो में पिटता दिखाई दे रहा है उसको भी फरियादी नहीं बनाया गया है। एक नई FIR की जाए आरोपियों का खनियाधाना नगर के बीचो-बीच जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां पर आवांछित तत्वों का जमावडा लगा रहता है नियम विरूद्ध मांसाहारी ढावा है उसकी जांच की जाकर तोड़ा जाए। इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

इस मामले में खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि मारपीट की इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। एक पक्ष के फरियादियों के बयानों के आधार पर इस मामले में 2 आरोपियों के नाम और बढ़ाए गए हैं।
पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page