Shivpuri: चाकू की नोक पर लूट करने बोले शातिर आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट करने बाले आरोपी को कोतवाली पुलिस के द्वारा 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी नरेश बाथम पुत्र लक्ष्मीराम बाथम निवासी वर्मा कॉलोनी ने  कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24.08.24 की शाम विजयपुरम कॉलोनी में जैन मंदिर के पीछे शिवम वाजपेयी ने चाकू अड़ाकर जेब से 5000 रुपए लूटने का प्रयास किया था पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाकर शहर के अलग अलग स्थानों के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खागालने गए शहर अगल अलग जगह हुई लूट किया घटनाओं किया कड़ी को जोड़ा गया तो सभी घटना आरोपी शिवम वाजपेयी के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाना बताया आज मुखविर से सूचना मिली किया आरोपी शिवम वाजपेयी वैशाली गार्डन के पास फतेहपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया

शराव की लत को पुरा करने करता था लूट
आरोपी आशू उर्फ़ शिवम वाजपेयी पुत्र स्व. गोकर्ण वाजपेयी उम्र 29 साल निवासी लक्ष्मी बाई रोड़ शिवपुरी ने बताया कि वह शराव पीने का आदि एवं शराव पीने के लिए लूट कि घटनाओं को अंजाम देता था। उसी को पुरा करने विजयपुरम जैन मंदिर के पास लूट कि घटना को अंजाम दिया जिसमे वह सफल नहीं हो सका घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

शहर में इन जगह की थी लूट

पुलिस ने आरोपी शिवम से  पूछताछ की गई तो शातिर आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया पुलिस के द्वारा आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी के द्वारा रंगमहल गार्डन के पास लूट की घटना की  जिसमे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन की लूट की साथ ही पीपल बाले हनुमान जी के पास से 5000 रुपए लूटने का प्रयास किया एवं देहात थाना क्षेत्र नीलगर चौराहा के पास राजपुरा रोड़ से एक बालिका के गले से चैन छूटने का प्रयास किया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से एक चाकू बिना नंबर की पल्सर बाइक जप्त की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रोहित दुबे, हरिशंकर, सुमित शर्मा, महेंद्र कुशवाह, गजेंद्र परिहार, नरेश यादव, रघुवीर पाल, अजय यादव, राहुल कुमार, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र रावत, भोला राजावत, अजीत राजावत, लोकेन्द्र धाकड़ की अहम भूमिका रही।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page