शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोलारस बाईपास जाट होटल के पीछे से रेलवे लाइन के पास आज सुबह एक 60 वर्षीय महिला भैंस को चराने के लिए गई हुई थी। सामने से ट्रेन को आता देख महिला भैंस को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रामकुंवर उर्फ मानो बाई यादव पति अनरथ सिंह यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम गुडा थाना कोलारस आज सुबह 8 बजे भैंस चराने के लिए गई थी तभी कोलारस बाईपास जाट होटल के पीछे जब वृद्ध महिला रेल की पटरी पर पहुंची तो अचानक ट्रेन आ गई. पटरी पर भैंस को बचाने के चक्कर में वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि हमारे सामने ही एक्सीडेंट हुआ है हम कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं ना ही पीएम करना चाहते हैं।