साहब! 3 लोगों ने साफी से गला घोंटकर मेरे भाई को मार डाला, मारपीट का वीडियो पुलिस को सौंपा फिर भी नहीं की कार्रवाई एसपी से शिकायत

शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के खिशलौनी गांव से एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत का मामला सामने आया है। युवक का शव नदी किनारे एक पेड़ पर साफी से बने फांसी के फंदे पर लटका मिला था।मृतक के परिजनों ने इस मामले में गांव के 3 लोगों पर जमीनी विवाद के कारण युवक की मारपीट कर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी पुलिस की जांच आगे नहीं बड़ी इससे परेशान मृतक के परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी संजीव मूले से मुलाकात न्याय की गुहार लगाई जिस पर एडिशनल एसपी ने पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

घटना से पहले का मारपीट का वीडियो पुलिस को सौंपा:
जानकारी के अनुसार गोलू पुत्र अजब सिंह यादव निवासी खिशलौनी का शव 17 सितंबर 2024 को नदी के किनारे एक पेड़ से लटका मिला था। मृतक के भाई पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उसके भाई गोलू को गांव के तीन लोग कल्लू, पुत्र विशाल यादव प्रभान पुत्र हरतुम सिंह,जयपाल पुत्र रामसिंह यादव
घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद तीनों स्कूल के पास उसकी मारपीट की जिसका विडियो उसके चचेरे भाई सेंदपाल सिंह यादव ने बनाया और बीच-बचाव किया। इसके बाद तीनों मेरे भाई को नदी के किनारे ले गए और साफी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका कर भाग गए।पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इन लोगों से उनकी जमीन के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है।इसी दुश्मनी की वजह से इन लोगों ने उसके भाई की हत्या कर दी। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी
बामौरकलां नीतू धाकड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page