शिवपुरी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में आज जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश की शिवपुरी इकाई के पत्रकारों ने सीएम के नाम पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने एवं म.प्र. में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।
यहां आपको बता दें कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और समाज में व्याप्त समस्याओं को प्रकाशित एवं प्रसारित कर शासन प्रशासन का ध्यान अव्यवस्थाओं की ओर खींचने का काम हमेशा पत्रकारों द्वारा किया जाता है। लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में आज पत्रकारों पर लगातार हमले होने से पत्रकारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के ही राजगढ जिले के सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं गुना जिले के एक पत्रकार को लहूलुहान करने से शिवपुरी जिले के पत्रकार काफी आहत हैं। हम सब पत्रकार साथी मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह पत्रकारों के हमले करने वाले हमलावरों को कडी सजा से दण्डित किया जाए एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा काननू लागू किया जाए, यदि इस तरह लोकतंत्र के प्रहरियों पर हमले होंगे तो देश में लोकतंत्र की रक्षा कौन करेगा।
हम सब पत्रकार साथियों की मांग है कि हमले के आरोपियों का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर फांसी की सजा से दण्डित किया जाए एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा काननू लागू किया। जाए जिससे पत्रकार बिना किसी डर भय के कार्य कर सकें।