Shivpuri:हाइवे पर घूम रहे गोवंश को अब गोशाला पहुंचाया जाएगा – कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी

शिवपुरी जिले में हाइवे और प्रमुख मार्गों पर विचरण करने वाले पशुओं की वजह से कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं और लोगों की मौत तक हो जाती है ऐसे में अब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इन गायों को गोशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों, हाइवे पर निराश्रित गोवंश के कारण कई बार बड़ी दुर्घटना होती हैं, जिसमें न केवल जान माल बल्कि पशुओं को भी हानि पहुंचती है। अभी अभियान चला कर हाइवे से गोशाला में गोवंश को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। यह अभियान सक्रिय रूप से जारी रहना चाहिए। कोटा झांसी हाइवे, कोलारस बदरवास गुना हाइवे पर निराश्रित गोवंश को नजदीकी गौशाला में पहुंचने के लिए जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों से यह जानकारी मांगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page