शिवपुरी में आज मंगलवार को अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों और हिंदू परिवारों पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापर के माध्यम से भारत सरकार से बांगलादेश में शांति बहाल करने के लिए कठोर हस्तक्षेप करने की मांग की गई हैं।
महामंडेश्वर पुरोषत्तम दास महाराज ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों और हिंदू परिवारों पर हिंसक हमले हो रहे जिसमें केवल और केवल हिंदू परिवारों के लोग मारे गए है एवं कई मंदिर क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं जिसे एक वर्ग भेदभाव के तहत किया गया अत्याचार भी कहा जा सकता हैं जो भारत वासियों के लिए बहुत ही दुखद और चिंतनीय हैं क्योंकि भारत हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम का निर्वाहन करते चला आ रहा हैं।
आज अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंप कर उनसे बांग्लादेश में हिंदू परिवारों और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में भारत सरकार जल्द से जल्द कठोर हस्तक्षेप कर हिंदू परिवारों को शांति दिलाने के लिए अपना उचित कदम बढ़ाने की मांग की हैं।