शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया हैं.
जानकारी के अनुसार महिला ने बताया की 9 अगस्त को महिला ने आरोपी बीकेश जोशी पुत्र मान सिहं जोशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सुनारी द्वारा 9 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे जब वह घर पर अकेली थी. तब घर मे घुसकर जबरदस्ती बलात्कार किया. करैरा थाने पर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसपर से अपराध क्रमांक 581/24 धारा 64(1),332 (बी) बीएनएस पंजीबध्द कराया था.
करैरा थाना प्रभारी ने बताया की आज 10 अगस्त को उक्त अपराध में आरोपी बीकेश जोशी पुत्र मान सिहं जोशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सुनारी को मुखविर की सूचना पर ग्राम सुनारी से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है ।
इनकी रही भूमिका: थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई, उनि योगेन्द्र सिहं सेंगर चोकी प्रभारी सुनारी, उनि अँजली सिह, आर 262 सतेन्द्र सिकरवार, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1005 दीपक, आर चालक 159 रविन्द्र की अहम भूमिका रहीं.