Shivpuri:देहात थाना पुलिस ने 8 लाख 40 हजार को स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर देहात थाना पुलिस के द्वारा लगातार कार्यबाही करते हुए आज राजस्थान के स्मैक तस्कर को 8 लाख 40 हजार की 42 ग्राम की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया राजस्थान से स्मैक शिवपुरी शहर में आने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। स्मैक के खिलाफ कार्यबाही करने के लिए टीम बनाकर सर्चिंग शुरू कर दी। गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली एक व्यक्ति  मुडेनी तिराहे पर खड़ा हुआ है। पुलिस के द्वारा बताये गए हुलिये व्यक्ति से पूछताच की गई तो आरोपी रफीक मोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासी खानपुर जिला झालावाडा  राजस्थान के पास के पास 42 ग्राम स्मैक जिसको कीमत 8 लाख 40 हजार बताई जा रही है।

देहात थाना प्रभारी ने बताया कि शिवपुरी शहर को नशामुक्त बनाने के लिए नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व बेचने करने वालों पर कार्रवाई की जा चुकीं है जिनमें से कई आरोपी जेल में है। थाना प्रभारी का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले और सेवन करने वाले व्यक्तियों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049123434 जारी किया गया है. इस पर सूचना देने पर उचित इनाम की भी घोषणा की गई है। ये सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page