Home Editor's Pick Pohri:गुरिच्छा पंचायत में रक्षाबंधन पर सरपंच ने आदिवासी बहनों को बांटी नई...

Pohri:गुरिच्छा पंचायत में रक्षाबंधन पर सरपंच ने आदिवासी बहनों को बांटी नई साड़ियां

शिवपुरी। जिले में पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत गुरिच्छा में सरपंच नीलम बृजेन्द्र सिंह तोमर राजा भैया ने भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन आदिवासी बहनों के बीच मनाया। उन्होंने ग्राम पंचायत की आदिवासी बस्ती अलापुर में आदिवासी बहनों से राखी बंधवा कर उनका आशीर्वाद लिया और आदिवासी बहनों को उपहार स्वरूप नई साड़ियां भेंट की।इस मौके पर राजा भैया ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस पर्व पर हर बहन अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं जिन बहनों के भाई नहीं होते उन्हें किसी प्रकार की निराश ना हो इसलिए यह पहल चलाई जा रही है। इस मौके पर नंदकिशोर कुशवाह उदय सिंह तोमर घनश्याम कुशवाह जनवेद कुशवाह उत्तम यादव भगवत सिंह यादव विजय यादव सिद्दम यादव साहब सिंह यादव मुन्ना यादव और बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।