Home Crime news Pohari:पुलिस को मिली सफलता चोरी के केस में फरार आरोपी ग्वालियर से...

Pohari:पुलिस को मिली सफलता चोरी के केस में फरार आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार,60 हजार के आभूषण बरामद

शिवपुरी जिले की पोहरी थाना पुलिस ने चोरी के केस में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी का माल‌ 60 हजार रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया था।
पोहरी थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक साल पहले पोहरी थाना क्षेत्र के घटाई और राठखेड़ा गांव में दो किसानों के घर से मुरैना के बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एक साल से फरार चल रहे आरोपी कल्ला उर्फ कल्लू उर्फ महाबीर पुत्र सभाराम गुर्जर उम्र 37 साल निवासी ग्राम इटावली थाना सुमावली जिला मुरैना को टपरिया मंदिर के पास घाटीगांव जिला ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया।आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का ओम, एक चांदी की जंजीर, एक सोने का बैंदा कीमत 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है‌।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी रविशंकर कौशल, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर शर्मा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह बुनकर, आरक्षक रामनिवास,धर्मेन्द्र रावत,हरीशंकर,सूरज टैगौर की सराहनीय भूमिका रही