शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। किशोरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार केदारी निवासी देहरदा थाना कोलारस ने बताया कि आज सुबह वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था। इसी दौरान उसकी बेटी मुस्कान उम्र 16 वर्ष घर पर अकेली थी। तभी बच्चों ने उन्हें खेत पर पहुंचकर बताया कि मुस्कान ने जहर खा लिया। घर पहुंचे तो बेटी बेसुध मिली जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि किशोरी ने जहर क्यों खाया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।