Shivpuri:मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पिता की मौत,बेटे ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप जांच की मांग

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में 3 दिन पूर्व इलाज के दौरान हुई एक शख्स की मौत के मामले में आज मृतक के परिजनों और समाज बंधुओ ने डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रभारी मंत्री और मेडिकल कॉलेज के डीन के नाम एक ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पिता की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया
शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए तरूण शिवहरे ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को मेरे पिता मुकेश शिवहरे को गैस की शिकायत होने पर मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डॉक्टरों द्वारा उसके पिता का इलाज किया गया और सलाह दी गई कि उनको पेट में इंजेशन लगाया जायेगा। उसके 4 घण्टे बाद ही ग्वालियर उपचार के लिये ले जाया जा सकेगा। मेडीकल कॉलेज में हम प्रत्यदर्शीयों के सामने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डॉक्टर और अन्य द्वारा तेजगत्ति से इन्जेक्शन लगाया गया जिसके कारण मेरे पिता को वहुत सर्दी लगी और उनकी मृत्यु हो गयी। अपने पिता की मौत के लिए तरुण से शिवहरे ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page