शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे के रहने वाले एक युवक ने गुरुवार को पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी बिना बताए घर छोड़कर मायके चली गई है।अब वह जहर खाकर या फांसी लगाकर आत्महत्या करने उसे और उसके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पुत्र रामनाथ जाटब निवासी बदरवास
ने बताया कि मेरी शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व स्वार्थी जाटब निवासी सिरसौद से हुई थी। शादी के 1 साल तक रिश्ता ठीक रहा इसके बाद पत्नी घर पर आए दिन झगड़ा करने ली। मुझे बिना बताये मायके चली जाती। इसी दौरान 22 अगस्त को पत्नी ने घर पर झगड़ा कर फांसी लगाने की कोशिश की। पत्नी मुझसे बोली मुझे मायके छोड़कर आ नहीं तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर तुझे वह तेरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगी इसके बाद वह बिना बताए अपने मायके चली गई। इसके बाद मेरी ससुराल वाले
मेरे घर मुझे मारने आए कह रहे थे की हमारी बेटी को कहा छोड़ आया है।मुझे पता चला कि ससुराल बाले ने मेरी पत्नी को किसी रिश्तेदार के यहा छुपा के रखा है। पत्नी ने फोन कर मुझे बताया कि वह अपने मामा के घर है। पत्नी अब जहर खाकर या फांसी लगाकर आत्महत्या करने और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।