Shivpuri:-PM कुसुम योजना में लाभ दिलाने के बदले किसान की साथ सवा लाख की ठगी, पीड़ित ने सायबर में की शिकायत

शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस से है जहां पीड़ित किसान ने आबेदन देते हुए बताया की पीएम कुसुम योजना के नाम सवा लाख की ठगी हुई थी। ठगों ने ऑनलाइन फार्म अप्लाई करने के नाम पर किसान के साथ 1 लाख 24 हजार 600 रूपये की ठगी कर ली है जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा सायवर शाखा में की है।

जानकारी के मुताबिक भौंती थाना क्षेत्र की सीमा में आने बाले ग्राम महोबा डामरोन के रहने बाले किसान लोकेन्द्र सिंह चौहान पुत्र जसरथ सिंह चौहान ने बताया कि उसने कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एक वेबसाइट पर अप्लाई 22 जुलाई को किया था। फार्म भरने के दौरान उसने ऑनलाइन 5600 रूपये का भुगतान किया था। इसके बाद ठगों ने 40000,490000 और 30000 हजार रूपये उनके खातों में भेजी गई थी। लेकिन सब्सिडी के पैसे खाते में नहीं आए। इसके बाद चला कि जिस वेबसाइट से उसने कुसुम योजना के लिए फार्म था। वह वेबसाइट ही फ़र्ज़ी थी। इसकी शिकायत उसने एसपी ऑफिस कि सायबर शाखा में कि है। लेकिन कोई कार्यबाही नहीं हुई। ठगों का मोबाइल नंबर अभी भी चालू है। ठगों के द्वारा बिना किसी डर के पैसो कि मांग कि जा रही है। इसकी शिकायत आज वह आया है।

पीएम कुसुम योजना क्या है
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम ) योजना का किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है इसके तहत सरकार देश के सभी किसानों को खेतोँ में सोलर पंप लगाने के लिए विशेष कीमतों पर सिचाई पंप उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत किसानों को सिचाई पंप पर 90% तक कि सब्सिडी दी जाती है केबल 10% कि लागत किसानों को देनी होती है सरकार का मानना है कि इस योजना को अपनाने के लिए ईधन कि बचत होंगी और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होने लगेगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page