Shivpuri:शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बैडारी गांव का तालाब फूटा

शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत बैडारी में बने तालाब की पार सोमवार की रात फूट गई। इससे अब तालाब का पानी तेजी से बाहर निकल रहा हैं। हालांकि तालाब का पानी जिस ओर तेजी से बह रहा हैं उस ओर जंगल हैं। जिससे ग्रामीणों को नुकसान नहीं हुआ हैं।

इस तालाब के पानी से किसानों की करीब 1000 बीघा जमीन सिंचित होती थी। लेकिन तालाब के फूट जाने से इस बार किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई हैं। बताया गया हैं कि तालाब को अतिक्रमण कर खेती कर रहे कुछ लोगों ने फोड़ा हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बैडारी में 20 बीघा में फैला 20 साल से भी ज्यादा पुराना तालाब हैं। इस तालाब की अहमियत समझते हुए पंचायत के लोग इसकी देखरेख भी करते हैं। अब तक कई बार इस तालाब के पार की मरम्मत भी पंचायत स्तर पर हो चुकी हैं।इसकी वजह हैं कि इस तालाब के पानी से ग्रामीणों की करीब 1000 बीघा जमीन सिंचित होती हैं। इस तालाब में सनवारा, राई, बूढी राई, बेधारी, कांकरा सहित अन्य गांव का बारिश का पानी एकत्रित होता हैं।

लेकिन इस तालाब की पार सोमवार की रात फूट जाती हैं। जिससे तालाब अब तेजी से खाली हो रहा हैं। तालाब को
खाली होता देख ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई हैं। बताया गया हैं इस तालाब के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोग खेती कर रहे हैं। तालाब के ओवरफ्लो होने से अतिक्रमणकारियों के खेतों में पानी भरने लगा था। माना जा रहा हैं कि इन्ही अतिक्रमणकारियों के द्वारा रात के अंधेरे में तालाब की पार को फोड़ दिया गया हैं।

इस मामले कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना हैं कि उन्हें तालाब फूटने की सूचना मिली हैं। तालाब की पार फोड़ी गई या स्वतः ही फूटी हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं। तालाब से पानी निकलकर जंगल की ओर बह रहा हैं। जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page