Shivpuri:बीयर को पैसे नहीं दिए तो सोनू पंडित, रानू ठाकुर और आबिद खान आदिवासी युवक को लोहे की छड़ से बेरहमी से पीटा

शिवपुरी – शहर के करोंदी संपवेल के पास गुंडागर्दी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। गुंडों द्वारा इलाके में आने-जाने वाले लोगों से हफ्ता वसूली और डर का माहौल बनाया जा रहा है। ताजा घटना में, प्रमोद आदिवासी पुत्र चेनू आदिवासी, जो विजयपुर ग्राम तहसील पिछोर का  निवासी है और वर्तमान में शिवपुरी शहर में रहकर खेत मजदूर का कार्य करता है, उस पर हमला किया गया।
घटना 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है, जब प्रमोद आदिवासी किराने का सामान खरीदने करोंदी संपवेल क्षेत्र में गए थे। तभी सोनू पंडित, रानू ठाकुर और आबिद खान नामक तीन लोगों ने उन्हें रोका और बीयर के पैसे मांगने लगे। प्रमोद ने पैसे देने से मना करते हुए कहा कि वह उन्हें नहीं जानते। इस पर आरोपियों ने धमकी दी, “हम इस इलाके के बाप हैं, हमारे बिना यहाँ का पत्ता भी नहीं हिलता।”
इसके बाद आरोपियों ने प्रमोद आदिवासी को जातिसूचक गालियां देते हुए लोहे की छड़ से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में प्रमोद के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिसमें से बाएं पैर का मांस फट गया और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। प्रमोद ने किसी तरह सरिया छुड़ाकर अपना बचाव किया, नहीं तो उनकी जान को भी खतरा था। सहरिया क्रांति संयोजक  संजय बेचैन ने पुलिस  अधीक्षक से मांग की है कि इलाके में गस्त बड़ाई  जावे तथा गुंडा विरोधी अभियान चलाकर भयमुक्त माहोल बनाया जावे । शाम से ही करोंदी सम्पवेल के पास गुंडों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है ,जिससे महिलाएं भी परेशान हैं

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page