शिवपुरी जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग की बारिश ने पोल खोलकर रख दी है। यहां
सरकारी अस्पताल के जर्जर भवन की छत से टपकते पानी के बीच भर्ती प्रसूताएं नवजातों को बारिश के पानी से बचाने के लिए परेशान हो रही है। मामला जिले के नरवर स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां प्रसूती वार्ड में पानी टपक रहा है। इस टपकते हुए पानी के बीच प्रसूताएं अपने नवजात बच्चों को लेकर भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार नरवर सवास्थ्य केंद्र के प्रसूती वार्ड की छत बेहद जर्जर हालत में है। हालात यह हैं कि पूरी छत में जगह-जगह से पानी टपक रहा है। ऐसे में प्रसूताएं पानी से बचने के लिए पलंगों को इधर से उधर करती हुई घूम रही हैं, परंतु इसके बावजूद वह खुद को पानी की चपेट में आने से नहीं बचा पा रही हैं। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में गुहार लगाई परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने प्रसूती वार्ड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाई है।