Home Editor's Pick Shivpuri:मनपुरा में सेन्ट्रल बैंक के सामने नियम बिरुद्ध संचालित हो रहे हैं...

Shivpuri:मनपुरा में सेन्ट्रल बैंक के सामने नियम बिरुद्ध संचालित हो रहे हैं कियोस्क सेंटर,ग्रामीण परेशान

शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मनपुरा में सेन्ट्रल बैंक के सामने कई कियोस्क सेंटर संचालित किया जा रहे हैं। ख़ास बात हैं कि कियोस्क सेंटरों की असल लोकेशन क्षेत्र के अन्य गांव में हैं। इसके बावजूद कियोस्क सेंटर के संचालक अपनी असल लोकेशन को छोड़कर मनपुरा में सेन्ट्रल बैंक के सामने कियोस्क सेंटर संचालित कर रहे हैं। इसके चलते आस पास के ग्रामीण मनपुरा में आकर अपने बैंक खाते से लेन-देन करने को मजबूर हैं।

जानकारी के मुताबिक़ मनपुरा गांव के सेन्ट्रल बैंक के सामने पांच कियोस्क सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनमे से सेन्ट्रल बैंक के तीन कियोस्क सेंटर सेन्ट्रल बैंक के सामने ही संचालित हो रहे हैं। जबकि इन सेंटरों की मुख्य लोकेशन नावली, ऊमरी, दूल्हई और वीरा की हैं। लेकिन संचालक असल लोकेशन पर कार्य न करते हुए मनपुरा में आकर कियोस्क संचालित कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसकी शिकायत भी बैंक प्रबंधन को दर्ज कराई गई हैं।

बता दें कि मनपुरा में संचालिक होने वाले कियोस्क सेंटर के संचालकों के द्वारा अपनी अपनी दुकानों के बाहर रजिट्रेशन से संबंधित नाम भी अंकित नहीं किया हैं। जिससे ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का खतरा भी बना हुआ हैं। इस मामले में सेन्ट्रल बैंक की मैनेजर ने कियोस्क सेंटर संचालकों को नोटिस देने की बात कही हैं।