Shivpuri:हाइवे पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे ट्रक से टकराया,दोनों ड्राइवर घायल

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा कानपुर हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में मिनी ट्रक ड्राइवर के साथ दूसरे ट्रक का ड्राइवर भी घायल हो गया। दोनों को इलाज
के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।खास बात ये है कि हाइवे पर जिस स्थान पर आज बस ने बाइक सवार को कुचला उसी स्थान के नजदीक शुक्रवार की रात ये सड़क दुर्घटना घटी हैं। जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार की रात दो बजे झांसी से शिवपुरी की ओर आ रहा आयशर मिली ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच डिवाडर को पार करते हुए शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया। इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page