Home Editor's Pick Pohari:शाला प्रभारियों की बैठक में बोले बीईओ शासन के निर्देशों का हो...

Pohari:शाला प्रभारियों की बैठक में बोले बीईओ शासन के निर्देशों का हो अक्षरशः पालन

शिवपुरी जिले के संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय पोहरी पर जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी, अवधेश सिंह तोमर,आहरण संवितरण अधिकारी,आर पी जाटव एवं संकुल प्रचार्य भरत सिंह धाकड़ द्वारा संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक ली गई ।बैठक में संकुल केंद्र आने वाले सभी विद्यालयों के शाला प्रभारी उपस्थित हुए ।
बैठक में विकासखण्ड  शिक्षा अधिकारी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों से बिंदुवार शाला प्रभारियों को अवगत कराया।
उसके बाद आहरण संवितरण अधिकारी आर पी जाटव द्वारा बताया गया कि शिक्षक वेतन तथा अन्य किसी भी वित्तीय विसंगति या समस्या के संबंध में शाला समय उपरांत पत्र के माध्यम से अवगत करायें जिससे कि समस्या कानिश्चित समय अवधि में नियम अनुसार निराकरण किया जा सके ।संकुल प्राचार्य भरत धाकड़ द्वारा  बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारा पहला उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य कराना तथा शासन की छात्रों के हित में चलाई जा रही सभी योजनाओं का मूलतः क्रियान्वयन किया जाना है। शालाएं निर्धारित समय अनुसार संचालित हों ,मैपिंग तथा प्रोफाइल अपडेशन कार्य निश्चित समय अवधि में पूरा होना चाहिए ,कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रहे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।साइकिल गणेश छात्रवृत्ति ,मध्यान्ह भोजन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो। छात्र उपस्थित शत – प्रतिशत हो इसके लिए पालकों से सतत संपर्क किया जाए  साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्र उपस्थिति बढ़ाने का सार्थक प्रयास हो।कोई भी शिक्षक बिना स्वीकृत अवकाश के शाला ना छोड़े।अन्यथा की स्थिति में वह स्वयं उत्तरदाई होगा ।