Home Editor's Pick Bairad:शराब के नशे में अधेड़ ने खाया जहर,इलाज के दौरान अस्पताल में...

Bairad:शराब के नशे में अधेड़ ने खाया जहर,इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढेवला गांव में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने शराब के नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास आदिवासी निवासी ढेवला ने बताया कि उसके ताऊ के लड़के रमेश आदिवासी उम्र 50 वर्ष ने शराब के नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रमेश की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।