Kolaras:35 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत,खेत में मजदूरी के दौरान लगा करंट

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बैरसिया कॉलोनी के निवासी एक 35 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने कुछ साथियों के साथ पास के गांव पारागढ़ में खेत में मजदूरी का काम करने गया था इसी दौरान खेत में पड़े करंट के तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बाबू आदिवासी निवासी बैरसिया कॉलोनी कोलारस ने बताया कि उसका लड़का मुकेश आदिवासी उम्र 35 वर्ष पारागढ़ गांव में मजदूरी करने गया था इसी दौरान घास उखड़ते समय खेत में डाले करंट के तार की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page