Home Editor's Pick Puran khedi toll plaza पर कार चालक को लात घूसों और बेल्टों...

Puran khedi toll plaza पर कार चालक को लात घूसों और बेल्टों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर एक कार चालक को लात घूसों और बेल्टों से दौड़ा दौड़ा कर
पीटने का मामला सामने आया है। ये घटना 20 अगस्त की बताई जा रही है।इस घटना से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना की शिकायत पीड़ित कार चालक ने पुलिस को दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि टोल नहीं देने को लेकर हुए विवाद के बाद कार चालक के साथ ये मारपीट टोल कर्मचारियों द्वारा की गई है। वहीं इस पूरे मामले में टोल मैनेजर संजय गोस्वामी का कहना है कि कार में महिला भी सवार थी। कार सवार अपने आप को किसी संगठन से जुड़ा बताते हुए टोल न देने की बात कर रहे थे। जब टोलकर्मी ने टोल की मांग की तो उसके साथ कार सवारों ने मारपीट कर दी थी।