शिवपुरी जिले के कुल्हाड़ी गांव में बीती रात एक शराबी पति ने पत्थर पटक कर पत्नी का सिर फोड़ दिया। इस दौरान मां को पिटता हुआ देखकर बचाने आए बेटी दामाद और पुत्र पर भी
शराबी पति हमलावर हो गया। उसने पतराव कर बेटी दामाद और पुत्र को भी घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। कोई घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अनीता जाटव निवासी ठाकुरपुरा शिवपुरी ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर अपने मायके कुल्हाड़ी गांव गई थी। इसी दौरान बीती रात उसके पिता चंपालाल ने शराब के नशे में उसकी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को बचाने आई तो पिता ने मुझ पर और मेरे पति और भाई पर हमला कर दिया। पिता ने पत्थर पटक कर मां का सिर फोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।