शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के सेमर खेड़ी गांव में मंगलवार की शाम को 15 लोगों ने मिलकर एक युवक पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की रिपोर्ट गोवर्धन थाने में दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार युवक पर ये हमला एक लड़की को भगाने में सहयोग की शंका में किया गया है। हालांकि पीड़ित ने इस हमले को अकारण बताया है।
जानकारी के अनुसार बाइसराम कुशवाह निवासी वेशी ने बताया कि उसका साला कन्हैया कुशवाह निवासी गुरिच्छा मंगलवार को बच्ची को छोड़ने ककरौआ जा रहा था तभी सेमर खेड़ी पर कुशवाह समाज के 15 लोगों ने उसे रोक लिया और उस पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे कन्हैया कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।बाइसराम कुशवाह ने इस हमले को अकारण बताया है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हमला प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागी एक लड़की की वजह से किया गया है। आरोप है कि पीड़ित ने लड़की को भगाने में सहयोग किया है।घटना की रिपोर्ट गोवर्धन थाने में दर्ज कराई गई है।जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।