शिवपुरी जिले के बामोर कला कस्बे में बीती रात एक कलयुगी बेटे ने पिता के साथ झगड़ा कर अश्लील गाली गलौज कर उसकी मारपीट कर दी। पुत्र द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर पिता ने घर में रखे जहरीले कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक अमर सिंह कुशवाह निवासी बामोर कला ने बताया कि पुत्र तोरन सिंह कुशवाह से झगड़े के बाद पुत्र द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर उसने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।