विधायक देवेंद्र जैन की चेतावनी के बाद अवैध उत्खनन पर प्रशासन का एक्शन 3 डंपर व जेसीबी जब्त,दो नामजद सहित 6 पर एफआईआर दर्ज

शिवपुरी शहर में लाल मुरम के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन और राजनीतिक लोगों को बदनाम कर रहे माफिया पर आखिरकार बुधवार को बड़ी कार्रवाई हो गई है। फतेहपुर में मुक्तिधाम की जमीन पर उत्खनन करने पहुंचे रहे थे। अन्य जगह से भी मुरम खोदकर बेची जा रही थी। विधायक देवेंद्र जैन की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया। शाम को धरपकड़ अभियान चलाकर तीन डंपर व जेसीबी जब्त कर ली। दो नामजद सहित 6 के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करा दिया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को विधायक देवेंद्र जैन कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से कहा कि अवैध उत्खनन की शिकायत बराबर आ रही है, और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। मुझे 24 घंटे में कार्रवाई चाहिए अन्यथा मुझे यहीं धरने पर बैठना होगा। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तुरंत एसडीएम उमेश कौरव और तहसीलदार को निर्देश दिए। खनिज विभाग के साथ जब टीम कठमई पहुंची तो आरोपी भूरा रावत और गजराज रावत मौके से फरार हो गए, लेकिन डंपर वहीं छूट गए। तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा की टीम ने मौके से हाइड्रा क्रमांक एमपी 07 एचबी 6164 जब्त कर लिया। साथ ही बिना नंबर के दो अन्य डंपर भी जब्ती में लिए हैं। जेसीबी को भी जब्त कर लिया है। पीले डंपर पर ठाकुर भूरा और मोहर सिंह के नाम लिखे हैं। जबकि एक अन्य बिना नंबर डंपर पर दिलीप रावत लिखा है। माइनिंग इंस्पेक्टर सोनी श्रीवास ने गजराज रावत और भूरा रावत के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध करा दिया है। चारों वाहन ट्रैफिक थाने में जब्त करके रखे हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page