शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित सांची पार्लर को कुछ दिन पूर्व चिकित्सा डॉ. आशुतोष चौऋषि द्वारा नोटिस दिया गया था की श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी के चिकित्सालय परिसर में स्थापित सांची मिल्क पार्लर पर अनुबंध के विपरीत दुकान पर फोटोकोपी, चाय एवं समोसे इत्यादि बेचे जा रहे हैं साथ ही दुकान पर असामाजिक तत्व भी आये दिन बैठे रहते हैं जिससे चिकित्सालय परिसर में समस्याएँ उत्पन्न होती है। साथी सांची पार्लर के मालिक को बताया गया था कि आपके द्वारा अधिष्ठाता महोदय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि 03 दिवस में आप उक्त गतिविधियों को बंद करना सुनिश्चित करें।
असामाजिक तत्वों से हो सकती है कोई बड़ी घटना
कॉलेज परिसर में आए दिन सांची पार्लर पर आसामाजिक तत्वों को देखा जाता है जो की शिवपुरी शहर की काई इलाकों से कॉलेज परिसर में मनोरंजन के लिए आते हैं लोग साथ ही कॉलेज परिसर में सांची मिल्क पार्लर पर उन्हें चाय, सिगरेट , इत्यादि समान कॉलेज परिसर में मिल्क पार्लर पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है इससे एक मनोरंजन का केंद्र भी बन गया है। वहीं ऐसे ऐसे में अगर जल्द ही रोक ना लगाई गई तो भोपाल जैसी कोई बड़ी घटना भी सामने आ सकती है ।
सांची पॉइंट पर आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे रहने से कॉलेज में आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों में भी भया का माहौल बना रहता है।
उसे समय के तत्कालीन प्रभारी डीन डॉक्टर वर्मा कार्यकाल में हुई थी सांची संचालित।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त है। कि उसे समय के तत्कालीन प्रभारी डीन डॉक्टर वर्मा के कार्यकाल में सांची को रातों रात संचालित किया गया था। कॉलेज परिसर में स्थित है सांची पॉइंट तब भी विवादों में रहा था।
3 दिन के भीतर अगर अनुबंध की विपरीत हो रहे संचालित सांची की दुकान पर चाय,फोटो कॉपी, सिगरेट, इत्यादि समान को बेचना अगर बंद नहीं किया गया तो हम सांची पॉइंट को हटाने का काम करेंगे
चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष चौऋषि मेडिकल कॉलेज शिवपुरी