शिवपुरी शहर में ओवरलोड ऑटो-टैक्सी वाहनों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई 

शिवपुरी शहर में यातायात पुलिस ने बुधवार को ओवरलोड ऑटो-टैक्सी वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया। यहां पुलिस को एक ही टैक्सी में 16 सवारी भरी बैठी मिली, जबकि नियमानुसार टैक्सी में ड्राइवर अपने साथ तीन सवारी बैठा सकता हैं। वहीं चेकिंग के दौरान एक पिकअप लोडिंग वाहन में पुलिस को 28 सवारी बैठीं मिली। ऐसे कई वाहनों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें समझाइश दी।

यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से शहर में घूमते ओवरलोड ऑटो-टैक्सी के जांच निर्देश मिले थे। बुधवार को शहर पोहरी चौराहा पर चेकिंग लगाकर ओवरलोड सवारियों से भरी टैक्सी ऑटो पर कार्रवाई की गई थी। चेकिंग के दौरान कुल 24 वाहन चालकों के खिलाऊ कार्रवाई कर 13800 रुपये समन शुल्क राशि अधिरोपित किया गया, जिसमें 7 ओवरलोड ऑटो ड्राइवरों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 5800 रुपए समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई।

यातायात प्रभारी ने बताया कि ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर पैसों के लालच में क्षमता से अधिक सवारी बैठा लेते हैं, वहीं सवारी भी कम पैसों के फेर अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। ऐसे में कभी वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कार्रवाई के दौरान ड्राइवरों सहित सवारियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page