Home Editor's Pick “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्रीमती हिमानी...

“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्रीमती हिमानी खन्ना ने स्कूली बच्चों से की चर्चा


शिवपुरी।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 3.अक्टूबर 24 से 12.अक्टूबर 24 तक संचालित किये जा रहे है “मैं हूँ अभिमन्य अभियान” के तारतम्य में बुधवार को महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों महिलाओ एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक समानता, पॉक्सो एक्ट, आई. टी. एक्ट जैसे कानूनी विषयों पर आमजन को जानकारी देते हुये चर्चा की एवं गणेशा ब्लैस्ड स्कूल पर जाकर छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को जानकारी देते हुये जागरुक किया । बुधवार को गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल शिवपुरी में पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्रीमती हिमानी खन्ना एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा “मैं हूँ अभिमन्य अभियान” के अंतर्गत बालक बालिकाओ को अभिया के उददेश्यों जिसमें नशा, दहेज, रूढिवादिता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद और असमानता आदि कुरूतियों से मुक्त रहने एवं महिलाओं के प्रति संवेदनशीनता को बढाने के संबंध में बताया गया साथ ही पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को सायवर सेक्योरिटी के बारे में जानकारी देते हुये सायवर फ्रॉड, सायवर अटैक से बचने के तरीके बताये गये । बच्चों को जागरूक करने हेतु “मैं हूँ अभिमन्य अभियान” के अंतर्गत डॉक्यूमेन्टरी वीडियो का प्रसारण किया गया एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बच्चो से अभिमन्यु बनकर सामाजिक बुराईयो के चक्रों को तोडंने का आग्रह किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध द्वारा गणेशा ब्लैस्ड स्कूल वृक्षापोरण किया गया उक्त कार्यक्रम में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शिवपुरी अवनीष शर्मा, महिला थाना प्रभारी निरी. सोनम रघुवंशी एवं महिला थाने के अधिकारी कर्मचारी की सहभागिता रही ।