श्री कृष्ण की बाल लीलायें बड़ी ही अद्भुत हैं – नंदनी भार्गव

शिवपुरी जिले के सेसई सड़क में नवनिर्मित माता रानी के मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में आज कृष्ण की बाल लीलाएं और गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ।शिवपुरी से पधारी कथावाचक बालयोगी पं.वासुदेव नंदिनी भार्गव ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का एवं गोवर्धन पूजा का वड़े ही आध्यात्मिक ढंग से प्रसंग सुनाया।उन्होंने कहा कि भगवान की बाल लीलायें अद्भुत एवं आनंद देने वाली हैं। कृष्ण का लीला विग्रह आम जनमानस को अपार सुख शांति देता है। तात्विक दृष्टि से देखें तो ईश्वर ही सर्वस्व के स्वामी हैं।अतः वे चोरी नहीं कर सकते हैं।यह तो उनकी दिव्य लीला है।जो गोपियों को परमानंद का दान करने के लिये की थीं।गोवर्धन लीला भी ज्ञान और भक्ति को वढाती है।गौ का अर्थ ज्ञान और भक्ति भी है। ज्ञान और भक्ति वाली लीला ही गोवर्धन लीला है।जीव को परमात्मा का सहारा अंतिम क्षण तक नहीं छोड़ना चाहिए।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page