लायन्स क्लब द्वार आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहे पर लायन्स क्लब शिवपुरी द्वारा सड़क सुरक्षा  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लायन्स क्लब के पदाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, थाना प्रभारी यातायात व थाना यातायात का बल एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। लायन्स क्लब पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले का माल्यार्पण कर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जागरूकता कार्यक्रम यातायात नियमों की जानकारी के लिए एक बेहतर शुरूआत है। सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्वंय के आत्मअनुशासन से ही संभव है अतः जब तक प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति सजग एवं जागरूक नही होगा तब तक बेहतर यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओँ पर नियंत्रण पूर्णतः संभव नही है उक्त बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले द्वारा  कही गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं नियमों का पालन कराकर बेहतर यातायात व्यवस्था का संचालन करना था। यातायात नियमो का पालन करने एवं सावधानी बरतने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है इसलिए हम सभी को सावधानी बरतना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से हम स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान आमजन से अपील की गई शहर की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करे एवं बाजार क्षैत्र में आते समय अपने अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थान में ही खडा करें वाहनों को आमरोड पर न लगाये इससे यातायात व्यवस्था बाधित होता और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह जागरूकता जिस दिन सभी में आ जायेगी उस दिन ना तो दुर्घटनाएं होगी ना ही यातायात अवरूध्द होगा। उक्त कार्यक्रम में आमजन को हिट एण्ड रन मुआवजा योजना 2022 एवं गुड सेमेरिटन योजना के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया।
           कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट पहनने तथा तेजगति से वाहन न चालने की अपील की गई। लायन्स क्लब द्वारा कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं शहर में संचालित ऐसे ऑटो चालक जिन्होनें यात्रियों का सामान जैसे मोबाइल ,पर्स एवं अन्य कीमती सामान जो यात्रा के दौरान ऑटो में छूट गया था उनको वापस किया था उनकों भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात हेलमेट पहनकर वाहन चलाते पाये गये वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page