शिवपुरी पुलिस की स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 13 लाख 50 हजार की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी जिले की फिजीकल देहात और करैरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 3 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 लाख 50 हजार की स्मैक जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

फिजीकल पुलिस ने राजस्थान से शिवपुरी स्मैक बेचने आये तस्कर को दबोचा
जानकारी के मुताबिक फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश गोरी कुण्ड रोड़ पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से आरोपी ओमप्रकाश पुत्र कल्लूराम शिवहरे उम्र 32 साल निवासी केलवारा जिला बारां राजस्थान को पकड़ा आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15.20 स्मैक पाउडर जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी के विरुध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

देहात थाना पुलिस ने पकड़ी 7 लाख की स्मैक

देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति हवाई पट्टी के पीछे की तरफ लुधावली मे स्मैक बेचने की फिराक में बैठा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी उपेन्द्र शर्मा पुत्र अशोक शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम देवरी थाना कस्बा जिला बारा राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 36.50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 7 लाख रुपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

करैरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ स्मैक तस्कर को दामोचा

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने जानकारी देते हुए बताया कि
पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति भितरवार रोड ग्राम खैराघाट की पुलिया के पास स्मैक बेचने के लिये आया है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राघवेन्द्र रावत पुत्र सरमन रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर का होना बताया । उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो दाहिनी तरफ पेंट की जेब से पारदर्शी पालीथिन की एक थेली मे भूरे रंग का पाउडर स्मैक 20 ग्राम मिली एव वाये लोअर की जेब से एक इलैक्ट्रोनिक कांटा मिला । आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी राघवेन्द्र रावत से स्मैक के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं करीब दो साल से स्मैक बेचने का काम कर रहा हूं तथा पंजाब ठाकुर निवासी मगरौनी से ढाई से तीन हजार रुपये प्रति ग्राम खरीदकर लाता हूं तथा लोगो को दस से 12 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से विक्री करता हूं आज भी मैं मगरौनी से पंजाब ठाकुर से स्मैक खरीद कर विक्रय करने के लिये आया था । आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है-  आरोपी से पूछतांछ पर पूर्व में एक मोटर साईकिल होण्डा साइन चोरी करना बताया जो थाना करैरा क्षेत्र से चोरी गयी थी जिसे आरोपी से जप्त किया गया।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page