Home Editor's Pick छेड़छाड़ से आहत 16 किशोरी ने खाया जहर, मौत

छेड़छाड़ से आहत 16 किशोरी ने खाया जहर, मौत

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में छेड़छाड़ से आहत होकर गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे एक साढ़े 16 वर्षीय किशोरी ने जहर खा लिया था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। मृतिका के पिता ने बताया कि चंद्रशेखर यादव के मकान में रहने वाला सोनू परिहार
गुरुवार की सुबह उसके मकान की छत पर चढ़ आया और उसने उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिससे आहत होकर उसकी लड़की ने जहर खा लिया इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है अस्पताल चौकी पुलिस से मर्ग डायरी आने और परिजनों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी