बेडिया समाज सुधार संघ ने समारोह पूर्वक मनाई गांधी जयंती

शिवपुरी । बेडिया समाज सुधार संघ शिवपुरी ने कृष्णपुरम कॉलोनी स्थित कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती समारोह पूर्वक मनाई।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवशंकर ओझा विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्याण कलावत बड़ोदिया शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता बेडिया समाज सुधार संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अशोक बेडिया द्वारा की गई। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेडिया समाज सुधार संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अशोक बेडिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको विचारधारा की प्रासंगिकता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा अन्य आमंत्रितों ने भी अपने उद्‌गार व्यक्त, किए। इस आयोजन में उल्लेखनीय बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों ने धूम्रपान त्यागने का संकल्प लिया तथा उन्हें इस हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बिस्किट एवं फल वितरित किए । इस कार्यकर्म में श्रीमती रानी धनावत,गौरव धनावत, क्रिश धनावत, काव्या धनावत, संजीव,अन्नू सहित बेडिय समाज सुधार संघ के पदाधिकारी व  सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page