यातायात पुलिस की कार्रवाई: 25 ओवरलोड वाहन चालकों से 12 हजार जुर्माना वसूला

शिवपुरी। यातायात पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कठमई तिराहा, गुना नाका पर चेकिंग लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान 25 वहन चालकों से नौ हजार रुपये का समन शुल्क वसूल किया। इसी क्रम में नौ ओवरलोड आटो चालकों के विरुद्ध कर्रवाई करते हुए उनसे 3200 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

हाइवे पर आटो का संचालन नहीं किया जा सकताः शर्मा

यातायात प्रभारी टीआइ धनंजय शमां का कहना है कि मौके पर आटो चालकों को समझाइश दी गई कि अए दिन हाइवे पर ओवरलोड वाहन चलाने से दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिसमें अत्यधित जान माल के नुकसान होने की आशंका रहती है। उनके अनुसार आटो चालकों के विरुद्ध लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि हाइवे पर आटो में ओवरलोड सवारी का परिवहन कर रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है। आटो का संचालन शहर एवं शहर के आसपास किया जा सकता है हाइवे पर आटो का संचालन नहीं किया जा सकता। हाइवे पर संचालित ओवरलोडिंग आटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page