शिवपुरी | माधव नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। इसी के साथ वन्य प्राणी सप्ताह की भी शुरुआत हो रही है। टाइगर देखने के लिए सैलानी पहले से निर्धारित रूट पर जा सकेंगे। देश के अन्य नेशनल पार्क और सेंक्चुरी के साथ नेशनल पार्क शिवपुरी भी मंगलवार से खुलने जा रहा है।
पार्क प्रबंधन द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के तहत सात दिनों तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे। 30 सितंबर को नेशनल पार्क नहीं खोलने संबंधी पार्क प्रबंधन की तरफ से कोई सूचना जारी नहीं की। बता दें कि पिछले सालों तक नेशनल पार्क शिवपुरी बरसात में भी खुला रहता था। टाइगर आने की वजह से इस साल पहली बार नेशनल पार्क सैलानियों के लिए बंद रखा गया। चूंकि आवागमन मार्ग सुगम होने की वजह से सैलानी यहां साल के 12 माह घूम सकते हैं।