पोहरी में ट्रक चालक से रिश्वत बसूलने का विडियो वायरल होने पर आरक्षक सस्पेंड

शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में एक आरक्षक की ट्रक चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरक्षक ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेता हुआ दिखाई दिया। वीडियो सामने आने के बाद आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक ट्रक कोटा से ग्वालियर जा रहा था। यह ट्रक पोहरी थाने के सामने से गुजरते हुए तहसील के पास पहुंचा, तभी पीछे से एक कार में सवार होकर आरक्षक सूरज टैगोर ट्रक का पीछा करते हुए आया और ट्रक के आगे कार अड़ाकर उसके दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद आरक्षक ने ट्रक चालक से 500 रुपए की मांग की और बाद में सौदा करके 300 रुपए लेकर निकल गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर ली। आरक्षक की कार के जाने के बाद जब लोगों ने ट्रक चालक से बात की तो उसका कहना था कि उसकी गाड़ी के सभी कागज पूरे हैं और वाहन अंडर लोड है। इसके बाबजूद आरक्षक ने अवैध रूप से पैसे लिए हैं।

इस मामले में पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया का
कहना है कि मेरे संज्ञान के कल एक वीडियो आया था, जिसमें
पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक चालक से वसूली की जा रही थी। उक्त
वीडियो की पड़ताल कर वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया,
जिससे बाद आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page