शिवपुरी शहर के वार्ड 19 के भाजपा पार्षद के खिलाफ आर्किटेक्ट ने देहात थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है। ठेकेदार के भुगतान को लेकर पहुंचे पार्षद ने गुस्से में स्टील की बोतल से कंप्यूटर मॉनीटर स्क्रीन फोड़ दी। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक झांसी तिराहा शिवपुरी निवासी आशीष सेठ पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा पंजाब नेशनल बैंक शाखा शिवपुरी के ऊपर आर्किटेक्ट का ऑफिस है। 12 अगस्त की दोपहर 12 बजे वार्ड 19 के पार्षद रामसिंह यादव आए और कहा कि मेरा मकान बन रहा है। उसके ठेकेदार का भुगतान करना है। मैंने कहा कि तुम्हारा व ठेकेदार का लेनदेन, तुम आपस में देखो, मुझे तुमसे व ठेकेदार से कोई मतलब नहीं है।
इसी बात पर रामसिंह गालियां देने लगा। गाली देने से मना किया तो रामसिंह यादव ने पास में रखी स्टील की बोतल उठाकर कंप्यूटर स्क्रीन व पर दे मारी। जिससे मॉनीटर टूट गया।जाते समय जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पार्षदरामसिंह यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 324 (2), 351 (2), 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।